Shimla में साल 2020 की पहली बर्फबारी हुई। Queen of hills में दोपहर 1 बजे से बर्फबारी का सिलसिला शुरू हुआ जो शाम 4 बजे तक चलता रहा। ताजा बर्फबारी के बाद Shimla सफेद चादर में लिपट गया है। शहर की सुंदरता देखते ही बन रही है। बर्फबारी शुरू होते ही पर्यटक भारी तादाद में रिज मैदान में एकत्रित हो गए। Live Snowfall ने पर्यटकों के रोमांच को दोगुना कर दिया।
Kufri में भी पड़े बर्फ के फाहे पड़े। ताजा बर्फबारी के बाद पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे पर रौनकआ गई है। उन्हे उम्मीद है कि weekend के मौके पर बर्फबारी से Shimla आने वाले पर्यटकों की तादाद में भारी इजाफा होगा। वहीं प्रदेश की ऊंटी चोटियों और ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा हिमपात हुआ है। Fresh Snowfall के बाद प्रदेश में शीतलहर ने जोर पकड़ लिया है।

Founded in 2016, The Traveller Trails is a print and digital magazine and a trusted source for current news, trends, analysis, opinions, interesting blogs, videos and exclusive interviews from every corner of the world.





