First Ever Tourism Fest in Kangra Valley. Dharamshala Tourism Fest (DTF) 2020. Organised by Hotel & Restaurant Association of Dharamshala and the Tourism Department to promote tourism in the region.
Venue: Indoor Stadium, Dharamshala || Date: 1&2 March, 2020
प्राकृतिक सुंदरता से लबरेज कांगड़ा घाटी में पर्यटन को नई दिशा देने के लिए धर्मशाला होटल एसोसिएशन ने टूरिज्म फेस्ट के रूप में एक नई पहल की है। पर्यटन विभाग के सहयोग से आयोजित अपनी तरह के इस पहले और बड़े मेगा इवेंट में देश भर की 200 से ज्यादा ट्रैवल कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। दो दिवसीय धर्मशाला टूरिज्म फेस्ट में 100 से ज्यादा होटल ओर स्थानीय पर्यटन व्सवसायियों ने अपने स्टाल लगाए और मेहमानों के साथ जानकारियां सांझा की।