By Vikrant Chauhan
Shimla की सैर पर आने वाले सैलानियों को भारतीय रेलवे ने बड़ा तोहफा दिया है। रेलवे ने Kalka – Shimla ट्रैक पर देश की पहली Vistadome Train की शुरूआत की है। बुधवार सुबह ‘हिमदर्शन एक्सप्रेस’ पहली बार Kalka – Shimla ट्रैक पर दौड़ी। ट्रेन ने सुबह सात बजे Kalka से अपना सफर शुरू किया और दोहपर 12 बजकर 55 मिनट पर Shimla पहुंची।
सात कोच वाली इस ट्रेन में छह पारदर्शी विस्टाडोम कोच और एक फर्स्ट क्लास सीटिंग कोच शामिल है। ट्रेन में 100 से अधिक यात्री सफर कर सकेंगे। एक विस्टाडोम कोच में 15, जबकि फर्स्ट क्लास सीटिंग कोच में 14 यात्रियों के बैठने की क्षमता है। यात्रियों को ट्रेन के अंदर बैठे ही हसीन वादियों को निहारने का मौका मिलेगा।
ट्रेन Kalka से सुबह 7.00 बजे रवाना होगी और 12.55 पर Shimla पहुंचेगी। Shimla से ट्रेन 3.50 पर Kalka का सफर शुरू करेगी और 9.15 पर कालका पहुंचेगी। एक तरफ की यात्रा के लिए 630 रुपये किराया निर्धारित किया गया है। ट्रेन Kalka और Shimla के बीच केवल Barog स्टेशन पर आठ मिनट के लिए रुकेगी।

Founded in 2016, The Traveller Trails is a print and digital magazine and a trusted source for current news, trends, analysis, opinions, interesting blogs, videos and exclusive interviews from every corner of the world.